![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712300095-7f34395b-84d6-408f-bfa1-f6539f42650f.jpg)
सुल्तानपुरः भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद गीता शाक्य ने भाजपा की तेज तर्रार नेत्री एवं क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा काशी प्रांत बबिता तिवारी का कद पार्टी में बढ़ा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बबिता तिवारी को अमेठी लोकसभा का प्रभारी बनाया है। अमेठी लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंप जाने पर प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य के प्रति भाजपा नेत्री बबिता तिवारी ने आभार प्रकट किया है और कहा कि आपको आशा एवं विश्वास दिलाती हूँ कि आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निष्ठापूर्वक करने का पूरा पूरा प्रयास करूंगी। पार्टी में बबिता तिवारी का कद बढ़ने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतको ने शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है।