Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रयागराज में भाजपा नेता मनोज पासी को झूंसी पुलिस ने थाने में बुलाकर बेरहमी से पीटा। मनोज भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष हैं। मनोज पासी का कहना है कि पिटाई के समय थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे। पिटाई के बाद भाजपा नेता मनोज पासी ने थाने के बाहर खड़े होकर वीडियो बनाया और घाव के निशान दिखाए हैं।
मनोज पासी थानाध्यक्ष झूसी भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल करा रहे थे। इस पर किसी ने आपत्ति लगाई थी। इसके बाद मनोज को थाने बुलाया गया और बेरहमी से पिटाई की गई। इस घटना को लेकर भाजपा महामंत्री रमेश पासी और अनुसूचित मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राजेश सोनकर थाना झूंसी पहुंचे हैं। दोनों नेताओं ने थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और सिपाहियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है। इसके अलावा झूंसी थाने में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं। नारेबाजी कर रहे हैं। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती भी मौके पर हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
मनोज पासी ने बताया- मुझको लात-घूसों से जमकर मारा गया है। मेरे बाल भी उखाड़ लिए गए। बेहोशी की हालत में मुझे अस्पताल ले गए। वहां हमें होश आया।
उन्होंने बताया कि मेरे छोटे का भाई का 13 तारीख को बाउंड्री वॉल का काम रोका था। इसके बाद मैं थाने आया था। मैंने इनसे कहा क्यों रोका, तो मेरे साथ अभद्रता और गाली-गलौज की थी। इसके बाद आज (बुधवार को) इनसे यही बात पूछने आया था। इसके बाद थाने में मेरी जमकर पिटाई की गई। एसओ उपेंद्र यादव सहित सभी लोग मौजूद थे। उनके सामने मुझे मारा गया। पैर पर भी मारा गया, कमर में भी मारा है। मुझे जूतों से भी मारा गया है।

इस खबर को शेयर करें: