मुजफ्फरनगरः भाजपा नेता निधीश गर्ग ने शुक्रवार सुबह लाइसेंसी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उस समय वह सिविल लाइन क्षेत्र में अपने मेडिकल स्टोर पर थे।
सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची। निधीश को इलाज के लिए एक प्राइवेट में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निधीश गर्ग जिला अस्पताल के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएल गर्ग के बेटे और नाथ मेडिकल स्टोर के संचालक थे।