![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716625682-whatsapp_image_2024-05-25_at_9.35.05_am.jpg)
भाजपा नेता के कार खरीदने पर शोरूम में जाकर उसे माला पहनाना शिवाला पुलिस चौकी प्रभारी को महंगा पड़ गया। माला पहनाने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस कृत्य को चुनाव आचार संहिता का उलंघन मानते हुए कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए उनके विरूद्ध जांच बैठा दी है।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवाला पुलिस चौकी पर तैनात रहे वीरेंद्र सिंह की एक फोटो गुरुवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फोटो में एसआई वीरेंद्र सिंह बावर्दी एक शो रूम में भाजपा नेता के कार खरीदने पर उसे माला पहनाते व प्रतीकात्मक रूप से कार की चाभी सौंपते नजर आ आए।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र कुमार को शुक्रवार को लाइन हाजिर कर दिया वहीं उनके विरूद्ध जांच बैठा दी है। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि आचार संहिता उलंघन मामले में दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए उनके विरूद्ध जांच बैठा दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट रामेंद्र यादव
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366