Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चकिया चंदौली भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चकिया मंडल में सोमवार को नगर के वार्ड नंबर पांच स्थित कार्यालय पर विधायक कैलाश खरवार व जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह एवं मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सक्रिय सदस्यता का शुभारंभ किया गया जिसमें चकिया मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल व मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को फार्म भरवा कर सक्रिय सदस्य बनाया गया 

 

मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान के दौरान लोगों को पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है।

सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल ने बताया विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का सक्रिय सदस्य बनने के बाद बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है नदी और तालाब में यही एक प्रमुख अंतर भी होता है विस्तार एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है चाहे वह जीवन में हो या फिर संगठन में संगठन से जुड़कर देश सेवा व सामाजिक हित में कार्य किया जाएगा

 

इस दौरान चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव मंडल महामंत्री संदीप गुप्ता आशु, प्यारे लाल सोनकर, सत्य प्रकाश गुप्ता, राजेश चौहान,सुरेश सोनकर, बादल सोनकर, राजीव पाठक, भगवान दास मौर्य ,आशीष पाठक, सुशील पांडे, उमेश चौहान , सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें: