वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को वाराणसी पहुंचे। दिल्ली से तमिल संगम कार्यक्रम में जाने से पहले उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पर संक्षिप्त प्रवास किया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका अभिवादन किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मंत्री रविंद्र जायसवाल, दयाशंकर मिश्र ‘नीलकंठ’, सौरभ श्रीवास्तव, पूनम मौर्या, सुरेश सिंह, नवीन कपूर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम और भाजपा जिंदाबाद के नारों के साथ नड्डा का अभिनंदन किया। इसके बाद वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तमिल संगम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
