लखनऊः यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा चुनावी मैदान में है। यही कारण है कि भाजपा के पदाधिकारी की तरफ से सभी सीटों पर संगठनात्मक बैठक कर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को जीत हासिल करने का मंत्र दिया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मथुरा में, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुजफ्फरनगर में, लोकसभा चुनाव सह प्रभारी रमेश बिधूड़ी बिजनौर में और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पीलीभीत में संगठनात्मक बैठक आज करेंगे। इसके जरिए जिले के पदाधिकारी को प्रत्येक बूथ पर 370 वोट अधिक बढ़ाने का मंत्र देंगे।