![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721985471-whatsapp_image_2024-07-25_at_8.20.30_pm_(1).jpg)
चकिया चंदौली बृहस्पतिवार को चकिया नगर में मां काली परिसर से गांधी पार्क विशाल मशाल जुलूस का आयोजन भाजपाइयों द्वारा किया गया
जिसमें मुख्य रूप से चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य, भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्या, चकिया मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह , चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रतीक पांडे , डॉ कुंदन गोंड सहित अन्य कार्यकर्ता भारत माता की जय ,शहीदों की जय जैसे नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे
चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने बताया हर साल 26 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल विजय दिवस भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है - 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर जीत। यह दिन देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करता है