वाराणसीः भाजपा ने काशी क्षेत्र की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव सम्बंधित कार्यक्रमों की निगरानी के लिए क्षेत्रीय स्तर पर चुनाव प्रबंधन समिति बनाई है। जो सभी लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की मानिटरिंग करेगी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने गुरुवार को रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर गुरुवार को समिति की पहली बैठक में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बड़ी जीत के लक्ष्य के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समिति को 13 विभागों में बांटा।
पटेल ने कहा कि समिति लोकसभा क्षेत्रों में बूथ प्रबंधन से लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री आदि की सभाओं व कार्यक्रमों की व्यवस्था व नियोजन की मानिटरिंग करेगी। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल ने किया।
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, नागेंद्र रघुवंशी, राकेश शर्मा, आशीष बघेल, राजेश राजभर, प्रदीप अग्रहरि, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, नंदजी पांडेय, जय सिंह, विजय गुप्ता, अरविंद पांडेय, डॉ. अशोक राय, संदीप केशरी, पीयूष वर्धन आदि प्रमुख रूप से रहे।