वाराणसी-भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना 45वां स्थापना दिवस उत्सव की तरह मनाएगी। इस दौरान 6 से 12 अप्रैल तक विविध कार्यक्रम होंगे।
यह जानकारी भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालयों को सजाया जाएगा। जिला स्तर पर भाजपा की सफल यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर आयोजन होंगे। 8 और 9 अप्रैल को विस क्षेत्र स्तर पर सम्मेलन होंगे। इसके अलावा 7 से 12 अप्रैल तक ‘गांव चलो अभियान’ चलेगा। इस मौके पर अशोक चौरसिया, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, राजेश राजभर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सुरेश सिंह, मधुकर पांडेय, सुरेन्द्र पटेल, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

