![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712208441-04f63100-d57d-47fc-b267-c6c4119ad259.jpg)
दिल्लीः भाजपा ने बुधवार को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। भाजपा ने आतिशी को उनके बयान पर सही जवाब और माफी न मांगे जाने को लेकर मानहानि का नोटिस भेजा है और माफी न मांगने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा।
रिपोर्ट- आनंद यादव