सुलतानपुरः शनिवार को जिला पंचायत सभागार में विकसित भारत संकल्प पत्र मोदी की गारंटी की पेटी का विमोचन किया गया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी के संयोजन में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए विकसित भारत संकल्प पत्र मोदी की गारंटी अभियान की खासियत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से भाजपा द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु नागरिकों से सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। 3 मार्च से 15 मार्च के मध्य चलने वाले अभियान में दो एलईडी वैन नागरिकों के सुझाव लेने के लिए जगह-जगह जाएगी।उन्होंने बताया लोग विकसित भारत के लिए अपना सुझाव टोल फ्री नंबर 909090 2024 पर मिस्ड कॉल करके भी भेज सकते हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया पार्टी द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों अध्यापक, डॉक्टर्स,पत्रकार,किसान, इंजीनियर्स,व्यवसायिक, योजना लाभार्थी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, समूह की महिलाएं, एनजीओ के प्रमुख आदि लोगों से सुझाव एकत्रित करेंगी।लोकसभा चुनाव में जनता के प्रमुख सुझावों को पार्टी अपने संकल्प पत्र में भी रखेगी।इस दौरान पत्रकारों ने पार्टी द्वारा दिए गए पत्रक में लिखकर अपने सुझाव बाक्स में डालें।प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी,अभियान की संयोजक डॉ प्रीति प्रकाश,विजय त्रिपाठी, घनश्याम चौहान, संदीप सिंह,सुनील वर्मा, आशीष सिंह रानू,सह संयोजक रेनू सिंह,प्रणीत बौद्धिक, अयोध्या प्रसाद वर्मा,रचना अग्रवाल, मंजू तिवारी आदि मौजूद रही।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709537447-1561880342.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709537457-1226459892.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709537465-1759389233.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709537476-683237542.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709537488-553501383.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709537499-338593717.jpeg)