![Shaurya News India](backend/newsphotos/1707208014-whatsapp_image_2024-02-06_at_12.31.08_pm.jpg)
सुल्तानपुरः मंगलवार को पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर शक्ति वंदन अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार 6 फरवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित शक्ति वंदन कार्यशाला में भाजपा की प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी मीना चौबे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि शक्ति वंदन अभियान का जिला संयोजक पार्टी के जिला महामंत्री घनश्याम चौहान को बनाया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 17 सदस्यीय शक्ति वंदन टीम में विधायकगणों व पार्टी पदाधिकारी को भी शामिल किया गया है।इस अभियान के माध्यम से पार्टी स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व मातृशक्ति से संपर्क व संवाद स्थापित कर केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं व उपलब्धियों को आधी आबादी के बीच ले जाएंगी।
रिपोर्ट- रोशनी