Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर में रविवार को दिन रविवार सुबह 11 बजे श्रीराम एकेडमी रामपुर रामनगर में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के अध्यक्षता में भाजपा का "गांव चलो घर घर चलो अभियान"  का कार्यशाला बूथ प्रवासियों के साथ किया गया । जिसके मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष आदरणीय श्री विद्यासागर राय जी रहे ।  

जिसमे महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जी ने कार्यशाला में कहा आज की कार्यशाला लोकसभा 2024 के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है जैसा कि इस अभियान के नाम "गांव चलो घर घर चलो अभियान" से ही स्पष्ट है की हम सभी छोटे बड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्येक मतदाता के घर पहुंचना है । हम जनता के बीच खाली हाथ नहीं जा रहे देश में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी जी की सरकार ने हर वर्ग को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभान्वित किया है और उन्ही योजनाओं  में जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्वला योजना , नारी अस्मिता की रक्षा के लिए हर घर शौचालय योजना , कोरोना काल में केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्यआपूर्ति , किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना  तथा सरकार ने जनहित में कार्य किया जैसे धारा 370 का समापन , 3 तलाक से आजादी , राम मंदिर निर्माण , काशी विश्वनाथ कोरिडोर , लोकल फॉर वोकल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा को लेकर जनता के द्वार पर संदेश पहुंचना है और उन्हें उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करना प्रमुख है । मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बूथ संयोजको को इस अभियान में गति देने के लिए मुख्य रूप से नमो एप डाऊनलोड ,बुथ सत्यापन एवं पन्ना प्रमुख के  कार्य  की समीक्षा तथा उन्हें संगठन के रीति नीति सिद्धांतों से बुथ प्रवासियों के द्वारा अवगत कराए जाने पर बल दिया ।

बैठक में प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी मधुकर चित्रांश जी महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता जी मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह सत्येंद्र सिंह पिंटू नंदलाल चौहान अमूल्य चंद्र सिन्हा  अशोक जायसवाल जितेंद्र पांडेय राजेंद्र शंकर पटेल सुरेश बहादुर सिंह अभिषेक कुमार सिंह पटेल सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव सुनील श्रीवास्तव विनोद कुमार सिंह  अर्जुन शर्मा सुनील सिंह धीरेंद्र प्रताप सिंह शिवकुमार राही रितेश राय रितेश पाल कामता पांडेय अन्नपूर्णा मौर्य अमृता दुबे दुर्गा साहनी अविनाश चौहान मानसिंह देवेंद्र प्रताप मनोज यादव संतराम मौर्य पंकज बारी  कैलाश कुशवाहा कमलेश कनौजिया गोपाल जलन राम इकबाल दिलीप पटेल श्याम सेठ  हँसराज यादव सुनील मालाकार  जूही सिंह भैयालाल  रामू यादव श्याम जी पुरुषोत्तम केशरी शीतल प्रजापति श्याम जी प्रजापति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे 

रिपोर्ट- रोशनी

इस खबर को शेयर करें: