Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी-भाजपा का एक माह का सदस्यता अभियान एक सितम्बर से शुरू होगा। यह पूरी तरह डिजिटल होगा। मिस कॉल देकर पार्टी लोगों को सदस्य बनाएगी।


रविवार को यह जानकारी एमएलसी और जिला प्रभारी अरुण पाठक ने दी। रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित सदस्यता अभियान-2024 की कार्यशाला में अरुण पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर अभियान का ऑनलाइन शुभारम्भ करेंगे।

 

दूसरे चरण में 1 से 15 अक्तूबर तक सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। 1 से 10 नवम्बर के बीच अंतिम चरण में सदस्यता ग्रहण किए लोगों का सम्पूर्ण विवरण संकलित होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पहली बार किसी लोकतांत्रिक दल की ओर से डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है।

 

जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से जिले के लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया। बैठक में एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, अलगू सिंह, राम प्रकाश दूबे, नागेन्द्र रघुवंशी, देवेन्द्र सिंह, जेपी दुबे, संजय सोनकर, सुरेश सिंह, श्रीनिकेतन मिश्र, राम प्रकाश सिंह आदि रहे।

घर-घर पहुंचाएं अभियान

गुलाबबाग, सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर पदाधिकारियों की कार्यशाला में जिला प्रभारी अरुण पाठक ने कहा कि सदस्यता अभियान को घर-घर तक पहुंचाना होगा।

 

इस मौके पर राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल और डॉ. दयाशंकर मिश्र, महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, राहुल सिंह, अशोक पटेल रहे

 

इस खबर को शेयर करें: