घर-घर जाकर बताई जाएंगी विपक्षी पार्टियों की खामियां
2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए पार्टी ने बूथ स्तर पर मैनेजमेंट को प्रभावी बनाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत तय किया गया है कि नए युवा मतदाताओं को जोड़ने की मुहिम चलाई जाएगी। उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की युवाओं के फायदे के लिए चल रही योजनाओं, रोजगार आदि के बारे में जानकारी देकर समर्थन भी मांगा जाएगा। यह भी बताया जाएगा कि किस तरह पिछली सरकारों ने उनका हक छीना था।
पिछले कई महीनों से पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने जिस तरह से तैयारी की कमान संभाल रखी है, उससे साफ है कि पार्टी पंचायत चुनाव के जरिए 2027 के चुनाव की मजबूत नींव रखने में जुटी है। दरअसल भाजपा के रणनीतिकार पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव के लिए 'सेमी फाइनल' के तौर लड़ने का खाका तैयार किया है, जिसकी कमान धर्मपाल सिंह ने संभाल रखी है। उनके नीचे पदाधिकारियों की टीम भी तैयार की गई है।
प्रदेश संगठन द्वारा पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई प्रदेश टोली का प्रदेश संयोजक प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह को बनाया गया है। इनके नेतृत्व में पूरी टीम को बूथ स्तर पर चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। यही टीम युवा और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम करेगी।
दस सितंबर तक होंगी बैठकें
पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर गांव, गरीब, किसान के सामाजिक व आर्थिक उन्नति के लिए सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी देंगे। साथ ही सपा, बसपा व कांग्रेस की सरकारों की खामियां भी बताएंगे। चुनाव तैयारियों से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन की योजनानुसार विजय के संकल्प के साथ कार्य करना होगा। इसके लिए अभी से पंचायत चुनाव की तैयारियों में बूथ स्तर पर जुटने के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
पार्टी की रणनीति है कि प्रत्येक बूथ पर रणनीति बनाकर 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता बनवाने का काम किया जाएगा। साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर 4 से 6 सितम्बर के बीच क्षेत्रीय स्तर पर और 10 सितम्बर के पहले जिला स्तर पर भी बैठकें सम्पन्न कराने की भी रणनीति तय की गई है। सभी पदाधिकारियों को प्रदेश, क्षेत्र, जिला, ब्लॉक, शक्तिकेन्द्र तथा बूथ की इकाई से समन्वय बनाकर तैयारी में जुटने के निर्देश भी दिए गए हैं।