![Shaurya News India](backend/newsphotos/1706080492-whatsapp_image_2024-01-24_at_12.41.31_pm.jpg)
उत्तर प्रदेश की ऐसी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी कोई भी कॉल कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है शायद यही कारण है कि बीजेपी हर दिन इलेक्शन मोड में रहती है
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में 25 जनवरी को नमो नव मतदाता सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है।
बीजेपी का युवा मोर्चा प्रदेश भर में चल रहा अभियान
2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार युवाओं पर भी भरपूर फोकस कर रही है ही कारण है कि बीजेपी का युवा मोर्चा लगातार प्रदेश के स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में संपर्क अभियान चल रहा है।
वहीं नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटरों में नव युवाओं को 7820078200 पर मिस्ड कॉल करवा कर प्राप्त लिंक के माध्यम से नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पंजीकरण करवाने का काम कर रहा है।