Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के हिंगलगज के भवानीपुर स्थित बूथ नंबर 65 में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. हमले में चार भाजपा कार्यकर्ताओं के घायल हो गये.

 

इस दौरान एक मतदाता को भाजपा के नेता कासेम अली को पकड़कर रोते-बिलखते देखा गया.रोते-रोते वह शख्स भाजपा नेता से बार-बार गुहार लगा रहा :

 

मुझे बचाइये, वे मुझे मार डालेंगे. मुझे वोट भी नहीं देने दे रहे हैं. भाजपा नेता उस शख्स को ढांढस बंधाते नजर आये. इधर, घटना को लेकर हाड़ोवा के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष खालेक मोल्ला ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा यहां से हार चुकी हैं. भाजपा हार के भय से ऐसी नाटक रच रही है.

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: