Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। प्रयागराज महाकुंभ से काशी पहुंचे श्रद्धालुओं की सेवा में वाराणसी शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के मार्गदर्शन में नीचीबाग भाजपा कार्यालय के पास विगत एक सप्ताह से लगातार सेवा कार्य चल रहा है। इस सेवा भाव से प्रेरित कार्यक्रम में सुबह से रात तक श्रद्धालुओं को चाय, पानी, बिस्कुट, तहरी, हलुआ सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।

महाकुंभ से काशी पहुंचे श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

भाजपा कार्यकर्ता "अतिथि देवो भवः" की भावना को आत्मसात करते हुए पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ इस सेवा कार्य में योगदान दे रहे हैं। इस सेवा अभियान में प्रमुख रूप से राजीव सिंह डब्बू, मंडल अध्यक्ष, पार्षद श्रवण गुप्ता, अमरेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, पार्षद इन्द्रेश सिंह, संजय केशरी, दीपक सेठ, मुकेश पटेल, बच्चा सिंह, श्याम जी गुप्ता, गगन मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, रोहित जायसवाल, वैभव, ऊषा जी, संदीप केशरी, रॉकी केशरी सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

महाकुंभ से काशी पहुंचे श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे भाजपा कार्यकर्ता

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता लगातार सेवा में लगे हुए हैं। इस कार्य से न सिर्फ महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है, बल्कि काशी की अतिथि सत्कार परंपरा को भी जीवंत किया जा रहा है।

 

इस खबर को शेयर करें: