![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714369302-42180b56-9e88-45d1-b42f-d8651dfca207.jpg)
चन्दौलीः नगर के एक निजी लान परिसर में शनिवार को भाजपा की कामकाजी बैठक में विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह के अध्यक्षता में हुई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल रहे। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चकिया विधानसभा के सभी मंडलों, कोर कमेटी , बूथ प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करके कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई व लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मूल मंत्र दिया गया बताया गया 1 जून को रावटसगंज लोकसभा की वोटिंग होनी है इस भीषण गर्मी में सभी कार्यकर्ता मतदाताओं को घरों से निकलकर बूथ स्थल तक जाने के लिए प्रेरित किया जाए.
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने किया इस दौरान विधानसभा संयोजक राकेश मिश्रा जी ,विधानसभा प्रभारी महेंद्र पटेल, चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल , ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ यादव ,अनुग्रह नारायण सिंह , सुजीत सिंह ,रामनाथ खरवार , राघवेंद्र प्रताप सिंह ,डॉ कुंदन गोड , आशुतोष सिंह , अभिषेक मिश्रा ,डॉ प्रदीप मौर्या , विस्तारक शिवपूजन , अशोक द्विवेदी ,विजय विश्वकर्मा , प्रतीक पांडे ,विपिन सिंह , रवि गुप्ता ,संदीप गुप्ता , कैलाश जायसवाल , प्रमिला शुक्ला ,दिव्या जायसवाल , अजय पांडेय , डॉक्टर के के सिंह ,शिवरतन गुप्ता , प्यारेलाल सोनकर , सुरेश सोनकर ,शुशील पाण्डेय , शुभम मोदनवाल , भगवान दास अग्रहरि , रिंकू विश्वकर्मा ,विजयानंद द्विवेदी , गणेश मौर्या सहित तमाम भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर