Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा(चंदौली) ऐ शहादत,छोटे साहिबजादे और माता गुजर कौर जी की गिरफ्तारी ठंडे बुर्ज में कैद को समर्पित करते हुए बाबा परमजीत सिंह तथा सहयोगियों ने रविवार को  गरीबों एवं दीन दुखियों के बीच तीन सौ  कम्बलों का वितरण किया गया ।

गुरूद्वारा चरण कमल पातिशाहीं नौवीं कर्म नाशा नदी तट नौबतपुर पर मुख्य कार सेवक,बाबा परमजीत सिंह , बाबा कश्मीर सिंह ( निह॔ग सिंह )एवं सहयोगी राजेश कुमार बनारस द्वारा यह पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ। 


बाबा परमजीत सिंह ने कहा कि इन गरीब असहायों के बीच सर्द मौसम में तन ढकने के लिए कोई वस्त्र या शरीर ढकने के लिए कोई वस्त्र न होने से ठिठुरन के बीच अपना जीवन यापन करते चले आ रहे हैं।

 

जिन्हें आज सर ढकने के लिए कम्बल वितरित कर मुझे सुकून मिला। गुरूद्वारा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कम्बल वितरित करने के साथ वस्त्र
वितरित करने का भी कार्य किया जाएगा।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: