Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः युवा फाउंडेशन के सदस्यों ने आधी रात में ऐसे असहाय व जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया।जिसे सही मायने में कम्बल की आवश्यकता थी कोई रिक्से पर ठिठूर कर सोया था तो कहीं कोई जमीन के किसी कोने में ठंड से सिकुड कर बैठा था कई रातों से ये सदस्य लगातार जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कर रहे हैं।ये लोग रात के समय निकलते और घूमते घूमते ऐसे लोगो की तलाश करते हैं जिन्हें सही मायने में कम्बल की जरूरत होती है।

युवा फाउंडेशन की सदस्य सीमा चौधरी ने बताया कि गरीब असहयों की सेवा करना किसी भगवान की सेवा से कम नहीं है आज हम लोग जगह-जगह पर सड़क के किनारे जो लोग अपना जीवन यापन करते हैं।उनकी तलाश कर रहे हैं की ठंड की वजह से कोई परिवार अनाथ न हो।जितना हम लोग से हो पाएगा हम लोग अपनी छोटी सी कोशिश जारी रखेंगे।इस मौके पर सहयोग में युवा फाउंडेशन के सदस्य पिंटू शर्मा,आशीष मौर्या,सलीम जावेद,सीमा चौधरी आदि लोग शामिल रहे।


रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: