पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान के नौशकी में सुरक्षा बलों को लेकर जा रही बस में विस्फोट हो गया। हमले में पांच सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। जबकि 12 सैन्यकर्मी घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं बलूचिस्तान सरकार ने हमले की निंदा की है।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सेना की दो बसें सुरक्षा बलों को लेकर जा रही थीं। इस दौरान एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ। विस्फोट से पास की एक दूसरी बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया।

