सकलडीहा, अभी पंचायत चुनाव का शंखनाद नहीं हुआ है लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची को दुरूस्थ करने की कवायद शुरू कर दिया गया है। बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव नोडल अधिकारी विजय कुमार सिंह के साथ सकलडीहा विकास खंड के बीएलओ के साथ संयुक्त रूप से बैठक किया। इस दौरान बीएलओं को मतदाता सूची को दुरूस्थ करने का निर्देश दिया।
सकलडीहा विकास खंड में कुल 104,धानापुर में 118 और चहनिया में कुल 108 बीएलओ विभिन्न गांवों में तैनात है। राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाता सूची को दुरूस्थ करने की तैयारी तेज कर दिया गया है। बीते 19 अगस्त से लेकर 29 सितम्बर तक मतदाता सूची में डबल और मृतक नामों को हटाये जाने है।
इसके साथ ही नये मतदाता जो 10 वर्ष पूरा कर लिया हो उनका नाम जोड़ा जाना है। इसके अतिरिक्त एक परिवार के कई स्थानों पर नाम है। जिसे एक गांव में चिन्हित किया जाना है। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि 29 सितम्बर तक मतदाता सूची को पूर्ण रूप से पूर्ण करके तहसील मुख्यालय पर जमा करे। साथ ही बगैर राजनीत से प्रेरित होकर निष्पक्ष ढ़ग से नये मतदाताओं का नाम जोड़े।
किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय,बीडीओ विजय कुमार सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट -आलिम हाशमी