Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत परिषदीय विद्यालय पर खंड विकास अधिकारी के द्वारा परिषदीय विद्यालय के बच्चों मे दूध का वितरण किया गया। इसी के साथ उपस्थित उनके अभिभावकों को डीबीटी के धनराशि के सदुपयोग के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

 

उन्होंने बताया कि अगर आप लोग सरकार द्वारा दिए गए डीबीटी धनराशि का सदुपयोग करेंगे तो आपके बच्चे भविष्य में और भी शिक्षित और सुसज्जित रहेंगे। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कंपोजिट विद्यालय आलमपुर में आयोजित ग्राम शिक्षा समिति (SMC ) की बैठक में  खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सम्मिलित हुए l

 

इस बैठक में DBT योजनांतर्गत 1200 रूपये ड्रेस और जूता मोजा के लिए हस्ताँतरित किया गया l उपस्थित अभिवावको को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह ने DBT के धनराशि के सदुप्रयोग करने की सलाह दी और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजनें का निर्देश दिया l

 

बैठक के पश्चात  खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा बच्चों में दूध का वितरण किया गया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीलम यादव , सहायक अध्यापक मदन सिंह, प्रीति सिंह, शिखा अग्रवाल, प्रियंका सिंह, राजीव रंजन सिंह, शिक्षा मित्र रीना भारती, अरविन्द यादव सहित काफ़ी संख्या में अभिवावक, रसोइया उपस्थित रही l

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: