चंदौली। सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत घरचीत और बथावर ग्राम सभा के साथ कई ग्राम सभा में बने बूथों का खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात पोलिंग बूथ पर व्याप्त दुस्वरियो को दूर करते हुए
चुनाव को संपन्न कराया गया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मॉडल बूथ ग्राम पंचायत बथावर के कंपोजिट विद्यालय और मॉडल बूथ ग्राम पंचायत घरचित के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह द्वारा किया गया
और मॉडल बूथ की ब्यवस्थाओ का जायजा लिया। वहां पर उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और सचिव को बुलावा टीम के माध्यम से अधिकाधिक मतदान कराने हेतु निर्देशित किया l
निरीक्षण के समय सचिव गणेश अहीर, पवन दूबे, प्रधान प्रतिनिधि बथावर अर्जुन मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि घरचित सुरेश यादव, संतोष यादव समेत ग्राम पंचायत के बी एल ओ, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक,आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।
रिपोर्ट अलीम हाशमी