चंदौलीः सकलडीहा चंदौली क्षेत्र के।382 विधानसभा सैयदराजा के प्राथमिक विद्यालय टेकापुर, प्राथमिक विद्यालय लीलापुट्टी, प्राथमिक विद्यालय फुल्ली, प्राथमिक विद्यालय नोनार का लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत निरीक्षण किया जिसमे प्राथमिक विद्यालय टेकापुर में बिजली की समस्या पाई गई l ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि बिजली का पोल दूर होने के कारण चुनाव के समय अस्थाई ब्यवस्था केबल खींच कर की जाती है l वहां पर उपस्थित प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि स्थाई कनेक्शन हेतु आवेदन कर दिया गया है l विद्यालय जाने वाले पर इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है, जिसे एक सप्ताह में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया l![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715751556-1663049351.jpg)
प्राथमिक विद्यालय लीलापुट्टी में भी अस्थाई विद्युत कनेक्शन मिला, जिसे स्थाई कनेक्शन लेने हेतु निर्देशित किया गया l प्राथमिक विद्यालय फुल्ली और नोनार में विद्यालय व शौचालय की नियमित साफ सफाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया l निरीक्षण के समय ए पी ओ अभिनव पाण्डेय, अध्यापक विनय पाण्डेय, प्रशांत यादव, श्याम सुन्दर, संगीता सोनकर, प्रिया श्रीवास्तव, सुनीता, सरोजा देवी उपस्थित रहे l
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715751393-1232749560.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715751400-240457565.jpg)