![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719475117-whatsapp_image_2024-06-26_at_8.36.00_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा। खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक मुख्यालय पर साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में गत वर्ष के अधूरे प्रधान मंत्री आवास, मुख्य मंत्री आवास को एक सप्ताह में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया।
वही RRC सेंटर निर्माण पूर्ण कराने, 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग अभियान में नालियों की साफ सफाई, दवा का छिड़काव, स्वच्छ शौचालय निर्माण, मनरेगा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में मजदूरों को काम देना, मुख्य मंत्री आवास के पात्र लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन आदि विषयो पर सचिवों को निर्देशित किया गया।
इसी के साथ 28 जुन को 11 बजे संचारी रोग के सम्बन्ध में बैठक होंगी जिससे सभी सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी उपस्थित रहेंगे। आपको बताते चले की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण ग्राम सभा में विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रभावित हो गई थी,
इसी कारण ग्राम सभाओं का विकास रुक सा गया था। वहीं अधिकारियों व कर्मचारी के ऊपर कितनी जिम्मेदारियां व्याप्त हो गई थी गांव के अधिकांश काम अधर में पड़े हुए थे। इसी क्रम में बुधवार को ब्लॉक परिसर में बैठक कर विभिन्न कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित दिया गया इस मौके पर महेंद्र यादव शशिकांत अरविंद कुमार गौतम पवन दुबे संदीप गौतम गणेश अहीर संजय यादव मनोज सिंह प्रिया मौर्या सभी ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे
रिपोर्ट अलीम हाशमी