ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नरायनपुर ब्लाक के शिवशंकरी धाम के प्रांगण में किया गया। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम विजेता 100 मीटर में आयुष सीएस परशुरामपुर, 200 मी व 400मी में राकेश सिंह सीएस समदपुर, 600 मी में रितेश कुमार सीएस नियामतपुर खुर्द, रिले रेस में 4*100 में टेढ़ुआ के टीम प्रथम रही।
लंबी कूद में प्रकाश यादव बलीपुर, ऊंची कूद में आलोक कुमार रामपुर, जिमनास्टिक में चंदापुर की टीम, खो-खो में शेरपुर की टीम, कबड्डी में तेंढ़ुआ की टीम, कुश्ती में राहुल यादव बालीपुर, चक्का फेंक में राकेश सिंह समदपुर, गोला फेक राकेश सिंह समदपुर योगासन में शेरपुर की टीम वॉलीबॉल में शेरपुर की टीम तैराकी में अनुराग साहनी चुनार प्रथम रहे वहीं प्राथमिक विद्यालय में 50 मीटर में सोनू पचेवरा, 100, 200 व 400 मी में लकी नियामतपुर खुर्द, लंबी कूद में सुशील रामजीपुर, खो खो में शेरपुर, कबड्डी में चंदापुर प्रथम रहे।
जूनियर बालिका वर्ग में 100 मी नालिसा बानो हाजीपत्टी, 200 मीटर में शिवानी यादव फत्तेपुर, 400 मीटर में पूजा मुहम्मदपुर, 600 मीटर में नेहा बांग्ला देवरिया, रिले रेस में 4 * 100 मीटर में बांग्ला देवरिया टीम, ऊंची कूद में नेहा बांग्ला देवरिया, लंबी कूद में साक्षी अमदहां, जिमनास्टिक में शेरपुर, खो-खो में शेरपुर कबड्डी में शेरपुर चक्का फेंक में अंजलि नियामतपुर खुर्द, गोला फेक में नंदिनी
परशुरामपुर, योगासन में शेरपुर, एकांकी नाटक में चंदापुर प्रथम रहे वही प्राथमिक विद्यालय बालिका वर्ग में 50 मी अपेक्षा पथरौरा 100, 200 मी सृष्टि बांग्ला देवरिया, 400 मीटर में आरती मुहम्मदपुर, लंबी कूद सृष्टि बांग्ला देवरिया, शेरपुर टीम कबड्डी तेंदुआ टीम तैराकी में पलवी पटेल चुनार 50 मी बेस्ट स्ट्रोक में प्रथम रही।
कार्यक्रम का संचालक धीरज सिंह ने किया।मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रभु नारायण सिंह रहे। इस अवसर हरिश्चंद्र सिंह ,चंद्रशेखर सिंह, मनोज सिंह, सत्यदेव सिंह ,मुन्नी देवी ,रेणुका सिंह, बंशीधर चतुर्वेदी ,दिनेश सिंह ,राज सिंह, श्री प्रकाश सिंह संकल्प सिंह धर्मेंद्र सिंह पटेल प्रतीक सिंह प्रशांत सिंह जितेंद्र सोनकर कृतिका सिंह अंजली सिंह मनोरमा जोशना कंचन विश्वकर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।