Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। गर्मी का सीजन प्रारंभ होते ही संचारी रोग का खतरा बरकरार हो जाता है। कारण जगह नालियां जाम व पानी जमा होने कारण इसमें कई प्रकार की बीमारियों की कीटाणु व मच्छर उत्पन्न होने लगते हैं। सकलडीहा क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बहार नाली जिसमें कई दिनों से बदबू भी उत्पन्न हो रही है। वही इस जाम नाली में कई प्रकार की मच्छर व कीटाणु भी उत्पन्न है। जिससे भविष्य में संचारी रोग का खतरा बरकरार होने का भय बना हुआ है। जबकि वर्तमान समय में स्वच्छता अभियान के साथ क्षेत्र में संचारी रोग को देखते हुए कीटनाशक दवाओ के छिड़काव किए जाने का निर्देश प्राप्त है। अभी कुछ दिनों पूर्व सफाई कर्मियों द्वारा कई ग्राम सभा में क्लस्टर के अनुसार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ दवाओं के छिड़काव किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी। वही ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था व दवा छिड़काव की निगरानी करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है।

इतने निर्देश प्राप्त होने के बाद भी तहसील परिसर के समीप व सी ओ कार्यालय के ठीक बाहर जाम नालियों की स्थिति व गंदगियों को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाहन किस प्रकार से सुनिश्चित करते हैं। इस संबंध में ग्रामीणों का जिलाधिकारी से मांग है की उक्त बातों का संज्ञान लेकर ग्राम सभाओ में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होने के साथ दवाओं का समुचित छिड़काव कराते हुए संचारी रोग से बचाव के कार्य को सुनिश्चित कराया जाये। जिससे ग्राम सभाओ में उत्पन्न होने वाली संचारी रोग के खतरे से बचाव किया जा सके।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी


 

इस खबर को शेयर करें: