Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

इलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर का आयोजन माया कंपोनेंट ब्लड बैंक और छाया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जंसा वाराणसी के सहयोग से स्थानीय गुरुकुल चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय में किया गया।

 

शिविर में डॉक्टर गौरव सिंह ने जानकारी दी कि 20 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया और 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कुल मिलाकर, शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

 

पत्रकार तौसिफ खान ने बताया कि रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है और दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। खून में आयरन की अधिक मात्रा दिल के दौरे के जोखिम को बढ़ा सकती है।

 

शाहनवाज खान ने कहा कि नियमित रक्तदान से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित होती है, जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है।

 

डॉक्टर गौरव सिंह ने भी बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की कमी हो जाती है और उन्हें ब्लड की जरूरत होती है। ऐसी आपातकालीन स्थितियों में रक्तदान करने से जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है।

 

शिविर में तौसिफ खान, शाहिद खान, जयप्रकाश, शाद खान, ओम प्रकाश, नुर्रुद्दीन खान, सद्दाम खान, अब्दुल हलीम, अफशाद खान, रेहान खान, फिरोज, सबीर अहमद, शादाब खान, और रुस्तम ने रक्तदान किया।

 

इस अवसर पर डॉक्टर वैभव सिंह, अरुण यादव, शिवानंद राव, विकास मौर्य, अंशु सोनी, आकाश और कई अन्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें: