Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एयर इंटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार से स्कूलों में बांटे जाएंगे। बोर्ड द्वारा सभी स्कूलों को एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मिलकर वाराणसी में कुल 92563 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं। जिन्हें सोमवार से उनके विद्यालय से एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। 

सभी विद्यालयों को भेजा गया प्रवेश पत्र

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया- माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र सभी स्कूलों में भेज दिए गए हैं। इसका वितरण कार्य सोमवार से शुरू हो जाएगा। वाराणसी के सभी विद्यालयों में इसकी तैयारी कर ली गई है। छात्र अपने विद्यालय पहुंचकर इसे कलेक्ट करेंगे। 

90 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया- इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में वाराणसी में कुल 45493 छात्र-छात्राएं और इंटरमीडिएट में 47070 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं। कुल 92563 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। इन सभी को कल से एडमिट कार्ड दिया जाएगा। इस वर्ष कुल 126 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। 

सीसीटीवी कैमरे से होगी मॉनिटरिंग

उन्होंने बताया- नकल विहीन परीक्षा की तैयारी की गई है। ऐसे में सभी सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे विथ वाइस रिकार्डर लगाए गए हैं। इसका मॉनिटरिंग सेंटर क्वींस कालेज में बनाया गया है। यहां से सभी स्कूलों की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक कॉपियां आ गयी हैं जो अगले सप्ताह तक पूरी हो जाएंगी और सभी सेंटर्स तक पहुंच जाएगी।

 

इस खबर को शेयर करें: