![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719210070-whatsapp_image_2024-06-24_at_11.11.49_am.jpg)
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के भिखारीपुर तिराहे पर गत दिनों अज्ञात युवक का शव मिला था।
जिसकी पहचान सीआरपीएफ के जवान मनजीत उर्फ सोनी 33 वर्ष के रूप में हुई। बरेका चौकी प्रभारी सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि
शुक्रवार को लगभग 9:30 बजे रात में सूचना मिली कि भिखारीपुर तिराहे पर,शव पड़ा है।
सूचना पर पहुंचे तो एक अज्ञात लगभग 33 वर्षीय युवक पीले रंग का टी-शर्ट एवं काले रंग की पैंट पहने सर टेढ़े पड़ा था। उसकी जांच की गई तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
उसके पेट के बाएं जेब में मिले मोबाइल से एक फोन नंबर पर फोन किया गया तो पता चला कि या मोबाइल मनजीत उर्फ सोनी का है।
वह चंदौली सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था।
वह मखदुमपुर कोतवाली अकबरपुर जिला अंबेडकर नगर का मूल निवासी था।
शनिवार को उसके परिजन और सीआरपीएफ के लोग पहुंचकर पहचान किये। पुलिस ने रविवार को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। ककरमत्ता स्थित एक निजी चिकित्सालय में कुछ काम से आया था।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला