![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729576704-whatsapp_image_2024-10-22_at_8.42.04_am.jpg)
पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए विभिन्न पहलुओं से जाँच पड़ताल में जुटी।
विंध्याचल स्टेट चौराहे से पुरानी वीआईपी रोड पर स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई
अधेड़ की मौत मामले की जांच पड़ताल करने में पुलिस सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने कब्जे में लेकर अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल करने में जुट गई।बताया जा रहा है
मृतक संतोष कुमार उम्र 40 वर्ष मूलरूप से देहात कोतवाली के चौसा गांव का निवासी था।जो की पहाड़ी ब्लॉक के गौराराजा ग्राम सभा मे सफाईकर्मी था।मृतक के भतीजा मनीष ने बताया की मृतक शादीशुदा था।और मृतक को दो पुत्र भी है।
होटल में सफाईकर्मी की मौत कैसे और किन परीस्थितियो में हुई यह एक सवालिया निशान है।चर्चा है की होटल में उक्त सफाईकर्मी के साथ कोई महिला भी गई थी।
पुलिस मामले का पूरा पता लगाने में जुटी है