![Shaurya News India](backend/newsphotos/1709201100-whatsapp_image_2024-02-29_at_2.58.30_pm.jpg)
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के खोजनपुर में किराये के मकान में रह रहे यातायात सिपाही अभय यादव (28) का शव फंदे से लटका मिला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
अभय यादव कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे
बृहस्पतिवार की सुबह कमरे में उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडे ने बताया कि सुसाइड नोट भी मिला है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1709200944-991677878.jpeg)
इसमें सिपाही ने किसी को दोषी नहीं बताया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को भी सूचित किया गया है।