शाहजहांपुरः बदायूं ,नौगवां मुबाकरिकपुर गांव के आगे गैस एजेंसी के सामने मंगलवार को बरातियों से भरी बोलेरो कार से कंटेनर की जोरदर टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली खबर के अनुसार कलान थाना क्षेत्र के गांव अब्दुल्ला नगर मढैया निवासी जीवन माथुर की बरात मदनापुर गई थी।
सोमवार रात में कार्यक्रम के बाद बोलेरो में सवार होकर बराती लौट रहे थे। रात करीब एक बजे बोलेरो की टक्कर कंटेनर से हो गई। हादसे में रामदीन 72 वर्ष निवासी लक्ष्मनपुर, नेता 40 वर्ष निवासी अब्दुल्लानगर मढै़या थाना कलान व रजनीश 27 वर्ष निवासी भौरा नगला थाना मिर्जापुर की मौके पर मौत हो गई। रमेश 55 वर्ष निवासी लक्ष्मनपुर, रवित 24 वर्ष प्रेमपाल 45 वर्ष व सीलचंद्र 42 वर्ष निवासी अब्दुल्ला नगर मढैया थाना कलान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रमेश की हालत चिंताजनक होने के चलते सैफई मेडिकल कॉलेज मैनपुरी में भर्ती कराया गया।