Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी के दशाश्वमेध थानाक्षेत्र के जंगमबाड़ी इलाके में एक होटल में विजयवाड़ा के पर्यटक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना तब हुई जब होटल में काम करने वाला व्यक्ति आधार कार्ड लेने रूम पर पहुंचा और रूम नहीं खुला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजवाकर परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश शुरू कर दी है।

 

रात में बुक करवाए दो कमरे, कहा- मां-बाप भी आएंगे सुबह

 

जंगमबाड़ी इलाके में स्थित होटल के मैनेजर ने बताया - विजयवाड़ा का वेंकट (45) होटल आया और उसने दो कमरे बुक किए। एक अपने लिए बताया और एक अपने मां-बाप के लिए। हमने आईडी मांगी तो बोला अभी लाकर देता हूं। इसके बाद कमरे में चला गया। फिर वह बाहर नहीं देखा गया।

 

सुबह आईडी मंगवाई तो बंद था दरवाजा

 

मैनेजर ने बताया- सुबह होने के बाद करीब 10 बजे काम करने वाले लड़के को रूम पर भेजा की आईडी प्रूफ लेकर आओ। वह गया तो दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। इसपर उसने मालिक को बुलाया। मैनेजर और मालिक ने भी दरवाजा खुलवाना चाहा पर नहीं खुला। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई।

 

पुलिस ने दरवाजा खोला तो पंखे से लटक रहा था वेंकट

 

मौके पर पहुंचे दशाश्वमेध थानाध्यक्ष ने दरवाजा तोड़वाया तो पर्यटक पंखे से लटक रहा था। उसे वीडियोग्राफी के साथ नीचे उतारा गया। उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास कोई आईडी नहीं मिली है। उसने जो डिटेल भरी थी होटल रजिस्टर में उसके हिसाब से वह विजयवाड़ा का रहने वाला है। हम परिजनों को तलाश रहे हैं।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: