Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी की मंत्रियों के साथ पहली बैठक लखनऊ के लोकभवन में हो रही है। सीएम मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे।


बैठक में दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य ​​​​नहीं पहुंचे हैं। इस वक्त दिल्ली में हैं। पीएम मोदी की शपथ के बाद लखनऊ लौटेंगे।


बैठक में पहुंचे मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा- कांग्रेस-सपा ने झूठ बोला है। टनाटन 1 लाख रुपए देने की बात कही। अब टनाटन लोग कांग्रेस कार्यालयों पर पैसे मांगने पहुंच रहे हैं। अब कहां से देंगे?


दरअसल, लोकसभा चुनाव में भाजपा यूपी की 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही थी, लेकिन 29 सीटों का बड़ा नुकसान हुआ है। पार्टी 62 से सिमटकर 33 सीटों पर आ गई है। वोट शेयर भी 8.63% घटकर 41.37% हो गया है।


इसके बाद से योगी सरकार सीटों के नुकसान पर मंथन कर रही है। 1 दिन पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटते ही अधिकारियों के साथ बैठक की थी। कानून व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दिए थे। साथ ही विभागों में खाली पदों को भरने के निर्देश दिए थे।

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: