Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगरा. उद्यान विभाग के अन्तर्गत आने वाले राजकीय उद्यान शाहजहाँ पार्क आगरा में हार्टीकल्चर क्लब आगरा द्वारा बोगनबिलिया वाटिका, चंपा (च्सनउंतपं- गुलाचीन) वाटिका एवं मियाँवाकी पद्धति से वृक्षारोपण का कार्य कराया गया है। बोगनविलिया वाटिका का उद्घाटन मण्डलायुक्त महोदया श्रीमती रितु माहेश्वरी जी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मण्डलायुक्त महोदया द्वारा बोगनविलिया वाटिका में बोगनविलिया की एससी बक्क नामक प्रजाति के पौधे का रोपण किया गया।


राजकीय उद्यान शाहजहाँ पार्क आगरा में स्थापित बोगनविलिया वाटिका में 51 प्रजातियों के बोगनविलिया के पौधे रोपित किये गये है। बोगनविलिया वाटिका उद्घाटन के अवसर पर आयुक्त महोदया द्वारा हार्टीकल्चर क्लब के सौजन्य से बोगनविलिया वाटिका बनाये जाने की सराहना की। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि

वाटिका से जनपद के जनसमान्य एवं उद्यान प्रेमी बोगनविलिया की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगें। उन्होंने कहा कि आगरा शहर के प्रमुख मार्गो के मध्य भाग (डिवाइडर) पर भी बोगनविलिया के पौधे लगाये जायेगें तथा नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण तथा उद्यान विभाग द्वारा विकसित उद्यानों में भी बोगनविलिया के पौधों को रोपण हेतु शामिल किया जायेगा।

उन्होंने उप निदेशक उद्यान को निर्देश दिए कि वाटिका की पहचान हेतु यहां पर बोर्ड लगाया जाए, जिस पर सभी सूचनायें अंकित की जाए साथ ही पार्क की साफ सफाई कराकर रिक्त स्थान में भी बोगनविलिया के पेड़ों का रोपण किया जाए।


कार्यक्रम में हार्टीकल्चर क्लब के सदस्य डा० मुकुल पाण्डया द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय उद्यान शाहजहाँ पार्क में मियाँवाकी पद्धति से जो वृक्षारोपण कराया गया है, उसमें कुल 36 प्रजातियों को रोपित किया गया है,

जिसमें 12 प्रकार की तितलियों के लिए लार्वल होस्ट प्लान्ट भी रोपित किये गये हैं। जनपद आगरा की जलवायु बोगनविलिया के पौधों के लिए उत्कृष्ट है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद आगरा में बोगनविलिया के पौधों को रोपित कर आगरा को बोगनविलिया राजधानी बनाया जा सकता है,

हार्टीकल्चर क्लब द्वारा बनायी गयी बोगनविलिया वाटिका की भली-भाँति देख-भाल किये जाने हेतु बोगनविलिया वाटिका उद्यान विभाग को हस्तान्तरित की जा रही है।


उक्त अवसर पर हार्टीकल्चर क्लब के सदस्य श्रीमती डेजी गुजराल, श्रीमती लवली कथूरिया, श्रीमती रेनू भगत, सुश्री रंजना बंसल, श्री कुलदीप सिंह गुजराल, श्री डी०पी० सिंह तथा उप निदेशक उद्यान डा0 धर्म पाल यादव एवं उद्यान अधिकारियों सहित विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
 
 

रिपोर्ट अखलेश यादव

इस खबर को शेयर करें: