सोनभद्रः प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली है। प्रेमी ने जहां आग लगाकर जान दी है, वहीं प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या की। घटनास्थल से पुलिस को पेट्रोल की बोतल, माचिस, फिटकिरी, जहर की शीशी, कंबल बरामद हुआ है।
दोनों की पहचान शाहगंज थाना क्षेत्र निवासी पंकज चौहान (25) और बंदनी चौहान (20) के रूप में की गई है। घटनास्थल करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई जंगल के पास खैरपुर अकड़िया का है।
घटना की जानकारी होने पर एएसपी ऑपरेशन और घोरावल सीओ ददन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद चीजों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर जांच कर रही है। वहीं शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। शनिवार को दोनों के परिजन पोस्टमॉर्टम हाऊस पहुंचे।