Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः गांव के माटी के लाल ने मिसाल पेश किया है । इसरो में इसरो बैज्ञानिको के साथ बैठकर देश के हित के लिए चर्चा किया । चहनियां के रहने वाले प्रताप नारायण सिंह पुत्र हृदय  नारायण सिंह की प्रारंभिक शिक्षा खण्डवारी देवी इंटर कालेज में कक्षा 10 तक हुई । कालेज के समय प्रताप पढ़ने में अव्वल थे । इनके ऊपर कालेज के पूर्व संस्थापक  प्रधानाचार्य व मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक प्रबन्धक का आशीर्वाद रहा । इसीलिए इन्हें क्लास का मॉनिटर बनाया था । ये इतने मृदुल स्वभाव के है कि पढ़ाई के दौर में कमजोर छात्रों की मदद भी करते थे ।  फिर इसके बाद इनकी शिक्षा वाराणसी यूपी कालेज में इंटरमीडिएट की व रुड़की से इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग किये । पहली पोस्टिंग 2004 में माइक्रो एलेक्ट्रानिक्स फ्रेंच मल्टीनेशनल कंपनी में हुई । इस सफर में देश के कई हिस्सों में व विदेशों में भी जॉब्स किया । चहनियां के इस होनहार को इसरो में इसरो बैज्ञानिको के साथ प्रताप नारायण सिंह बैठकर देश के हित व उत्थान के लिए चर्चा किया । 
           

  इसे लेकर इनके मित्रों डिप्टी सीएमओ   मिर्जापुर डा0 तरुण कुमार सिंह ,टी ई टी उमेश यादव,एमबीबीएस सतीश चंद्र जायसवाल,एक कम्पनी के एरिया मैनेजर पवन तिवारी,फौजी सुनील यादव,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष आनन्द सिंह,शिक्षक गौरव सिंह,फार्मासिस्ट मुकेश सिंह ,गौरी शंकर यादव आदि ने हर्ष ब्यक्त करते हुए प्रताप को सम्मानित करेंगे । मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक डॉ0 राजेंद्र प्रताप सिंह ने भी सम्मानित करने की घोषणा किया है ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: