![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717310901-whatsapp_image_2024-06-02_at_11.34.18_am.jpg)
राष्ट्रीय राजमार्ग ने चुनाव खत्म होते ही टोल में इजाफा कर दिया है। बता दें कि 5 से लेकर ₹25 तक टाल में इजाफा किया गया है।
एनएचएआई ने टोल प्लाजा से गुजरने वाले कार, बस और ट्रक के लिए पांच से 25 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ा दिया है। वाहन चालकों से दो जून रात 12 बजे से बढ़ा हुआ टोल वसूला जाएगा। टोल प्लाजा पर नई रेट सूची चस्पा करा दी गई है।
एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने एक अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों को बढ़ाया था। इसके लिए गजट भी जारी हो गया था।
लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस आदेश को स्थगित कर दिया गया। अब मतदान खत्म हो चुका है। इसको देखते हुए दो जून की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।