Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

मेंहनगर तहसील के गोपालपुर में तैनात लेखपाल राजेश मौर्य को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को उस समय की गई, जब राजेश मौर्य जमीन संबंधी एक मामले में एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे।

 


गोपालपुर गांव निवासी सूर्यबली ने राजेश मौर्य पर जमीन से संबंधित कार्य के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एंटी करप्शन टीम आजमगढ़ से शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल ने काम करने के बदले रुपये की मांग की और बार-बार टालमटोल कर रहे थे।

 


परेशान होकर शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी। एंटी करप्शन टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एक जाल बिछाया। तय योजना के तहत, शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोटों के साथ लेखपाल को रिश्वत देने के लिए भेजा गया। जैसे ही राजेश मौर्य ने शिकायतकर्ता से रुपये लिए, पहले से तैयार एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथ धर दबोचा।

 


मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लेखपाल के हाथ धुलवाए, जिसमें केमिकल युक्त नोटों के निशान मिले। इस घटना से मेंहनगर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। कुछ लेखपालों ने इस कार्रवाई का विरोध किया और इसे साजिश करार दिया

 

 

इस खबर को शेयर करें: