Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक हेड कॉन्स्टेबल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शहीद भगत सिंह चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल मनोज भार्गव को एक जमीन विवाद के मामले में 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।


मामले की जानकारी देते हुए बरेली एंटी करप्शन यूनिट के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के निवासी शादाब की मां ने बिलालउद्दीन को कुछ जमीन बेची थी।

बैनामा होने के बाद दोनों पक्षों के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। बिलालउद्दीन ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले के निपटारे के लिए हेड कॉन्स्टेबल मनोज भार्गव ने शादाब से 10 हजार रुपए की मांग की।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: