Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर।विद्या स्टूडेंट सेवा समिति की ओर से नई बस्ती महमूदपुर स्थित विद्या पब्लिक स्कूल में चलाए जा रहे तीस दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन समर कैंप में दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की दुल्हन के रूप में छात्राएं सज कर निखरी। दुल्हनों ने देश की अनेकता में एकता का संदेश भी दिया। 

 


प्रतियोगिता में कुमारी किरन ने बंगाली दुल्हन, सविता हिंदुस्तानी दुल्हन, शबनम परवीन मुस्लिम दुल्हन, खुशी तमिल दुल्हन, आक्शा राजस्थानी दुल्हन के रूप में सजीं। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्योति अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप में छात्राएं ब्यूटिशियन का कोर्स सीख कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।

 

निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य रीमा सिंह सहित अन्य ने आक्सा को प्रथम, खुशी गुप्ता को द्वितीय जबकि शबनम को तृतीय स्थान दिया। इस मौके पर संस्कार भारती के जिलाउपाध्यक्ष सुनील केशरी, अंकित पटेल, मनीषा सोनकर, कोमल सोनकर, नैना सिंह, मधुबाला,स्वीटी, शिवम कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने किया।

 

रिपोर्ट चंचल सिंह

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: