![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729332687-whatsapp_image_2024-10-19_at_3.30.07_pm.jpg)
कानपुर में करीब 52 दिन पहले जनता के लिए खोला गया ओवरब्रिज जगह-जगह टूटने लगा। पुल की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। तीन साल में 61 करोड़ रुपए की लागत से बने पुल के ज्वाइंट खराब हो गए। अब पुल को बंद करना पड़ा और फिर से मरम्मत का काम शुरू करना पड़ा है।
दरअसल, 3 महीने पहले ही आम लोगों के लिए पुल खोला गया। इससे पनकी धाम आने वाले भक्तों का सफर मुश्किल हो गया था। लेकिन पुल फिर से बंद होने से लोगों को मुश्किल हो गई है।