चन्दौली जनपद से वाराणसी जनपद को जोड़ने वाले शहीद चंदन राय सेतु पुल पर लगा लोहे का बैरिकेटिंग विगत कई महीनों से टूटी पड़ी है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । इस मार्ग से हजारो लोग वाराणसी आते जाते है ।
चन्दौली से वाराणसी जनपद को जोड़ने वाले बलुआ में पुल का निर्माण हुआ । जनपद सहित क्षेत्र के लोगो के लिए सुगम रास्ता हो गया । हजारो लोग दो और चार पहिया से चहनियां से मात्र 22 किलोमीटर में लोग वाराणसी पहुच जाते है । पुल पर सुरक्षा के लिए दोनो तरफ लोहे का बैरिकेटिंग लगाया गया है । बीच मे लगा टीन की मोटी चादर गायब है।
जिससे आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।भाजपा नेता अमृत चौरसिया ने कहा कि विभागीय अधिकारीयो के पुल के निरीक्षण और देखरेख के अभाव में कभी बड़ी घटना घट सकती है । ये विभागीय अधिकारीयो का फर्ज बनता है कि पुल की जांच पड़ताल कर सकते है कैथी के पप्पू सिंह का कहना है कि विभागीय अधिकारीयो की लापरवाही से लोगो को आत्महत्या करने की प्वाइंट मिल गयी है ।
बलुआ के संजय गुप्ता ने कहा कि कभी कभी दो पहिया वाहन डिसबैलेंस होकर इसमे गिरने का खतरा रहता है। बैरिकेटिंग होने से बचने का चांस रहता है।क्षेत्र के अतहर जमाल,अमित सोनकर,आनन्द सिंह,रामराज आदि लोगो ने इसे दुरुस्त कराने की मांग किया है ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी