चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के नैढी गांव में शुक्रवार की सुबह विवाहिता 24 वर्सीय गौरी यादव ने आत्महत्या कर ली । सुबह परिजनों ने देखा तो शोर मचाने लगे ।
घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज व बलुआ एसओ अशोक मिश्रा पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है । पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गयी है ।
नैढी के रहने वाले सुदामा यादव के पुत्र घूरे यादव का शादी सरौली के गौरी यादव पुत्री स्व0 सुग्रीव यादव से मई 2022 में हुआ था । मृतका के कोई बच्चे नही है ।
गुरुवार की रात मृतका के पति, ससुर व सास बरामदे में सो रहे थे । गौरी कमरे में चली गयी । शुक्रवार की सुबह कमरे में हुंडी में कपड़े की रस्सी के सहारे विवाहिता का शव लटकता मिला ।
सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी रघुराज व बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने शव को फंदे से उतरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही ग्रामीणो व परिजनों से पूछताछ किया ।
एकलौता भाई मुलायम यादव ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पति,ससुर व सास दहेज देने के बाद भी गाड़ी व रुपये की मांग करते थे ।
घर से बाहर भगाने की घमकी देते थे । दहेज के लिए हत्या कर दी । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि भाई के तहरीर पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट अलीम हाशमी