Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जमुई। मिर्जापुर। चुनार थाना क्षेत्र के जमुहार गांव में रविवार को लगभग 11 बजे चौकी पर समझौता हुआ लगभग 1:30 बजे पारिवारिक विवाद में देवर ने धारदार हथियार के प्रहार से भाभी की निर्मम हत्या कर दी. पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है.

कजरहट चौकी यदि महिला की गुहार को संज्ञान ले लिया होता तो शायद विवाद हत्या में तब्दील नहीं हुआ होता मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जमुहार गांव में रोजी पत्नी राजू खान उर्फ चांद बाबू उम्र 35 वर्ष को उसी के देवर जावेद पुत्र साकिर अली उर्फ मंगरु ने जमीनी विवाद के चलते घर में घुसकर धारदार हथियार से निर्मल हत्या कर दिया घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व कजराहट चौकी प्रभारी में पुलिस बल के साथ पहुंचकर लाश को कब्जे में लेने का प्रयास करने लगे इसी बीच मृतका के मायके वालों ने हत्या आरोपित को बगैर गिरफ्तार किया लास ना देने की जीद पर अ ड गए घंतो के बाद क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर लाश को ले जाने के लिए राजी हुए। मृतका का पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है ।

मृतका की एक लड़की है जो शादीशुदा है मौके पर मौजूद लोगों द्वारा यही कहते हुए सुना गया कि यदि कजरहट पुलिस महिला की गुहार को संज्ञान ले लिया होता तो शायद इतनी बड़ी घटना होने से बच सकती थी.

 

इस खबर को शेयर करें: