![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724404150-whatsapp_image_2024-08-23_at_9.53.08_am.jpg)
बुलंदशहर में भाइयों ने बहन की हत्या कर दी। दोनों सगे भाई उसके प्रेम प्रसंग के खिलाफ थे। शव को बोरे में भरकर घर से दूर काली नदी में फेंकने जा रह थे। तभी रास्ते में गश्त कर रही पुलिस ने दोनों को रोका और बोरे की तलाशी ली।
बोरे का मुंह खोलते ही पुलिस वालों के होश उड़ गए। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि शव उनकी बहन का है और उन्होंने ही उसकी लगा दबाकर हत्या की है। बताया कि मेरी बहन का अफेयर मेरे साले से था।
दोनों को हमने कई बार पकड़ा और समझाया लेकिन दोनों मानने को तैयार को नहीं थे। इसीलिए हमने अपनी बहन की हत्या कर दी